लोहाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में देश में जो सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक परिवर्तन आया, उसे लोगों द्वारा मन से स्वीकार किया जा रहा है कि उनके नेतृत्व में देश की तकदीर एवं देश के लोगों की तकदीर वह देश की तस्वीर बदलती जा रही है। लोहाघाट में भाजपा द्वारा पीएम मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आजादी के बाद देश के करोड़ों लोगों के बैंकों में जनधन के खाते खुले होते तो तब के कांग्रेसी पीएम को यह न कहना पड़ता कि दिल्ली से ₹1 भेजने पर गंतव्य तक मात्र चवन्नी ही पहुंचती है। पीएम मोदी ने देश के किसी भी वर्ग का तुष्टीकरण न कर उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से इतना समृद्ध करने का प्रयास किया है कि वे अपनी शक्ति व सामर्थ्य के बल पर खड़े हो सकें। भाजपा की कार्य संस्कृति में तुष्टीकरण नहीं, हर वर्ग का अपने कार्यों से संतुष्टिकरण किया जा रहा है।
उन्होंने तमाम योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों को उन सियासी दलों एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों से सावधान रहने को कहा, जो अपने राजनैतिक स्वार्थ के जरिए देश को चौतरफा कमजोर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। उनका कहना था कि जब देश सुरक्षित रहेगा अभी हमारा अस्तित्व भी रहेगा।
जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के संयोजन में आयोजित सम्मेलन में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें किसी प्रकार की योजना से लाभान्वित होने के लिए न किसी से लेनदेन करना पड़ा, और न ही दर-दर भटकना पड़ा। इसके लिए उन्होंने सांसद के माध्यम से पीएम मोदी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा एवं संचालन गिरीश कुंवर ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नरेंद्र लडवाल, सतीश चंद्र पांडे, नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश करायत, जिला महामंत्री मुकेश कालखुडिया, पाटी के मंडल अध्यक्ष जगदीश जोशी, लोक गायक नवीन डसीला, देवेंद्र पाटनी, गंगा सिंह पाटनी समेत तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों लाभार्थी मौजूद थे।