लोहाघाट। जू. हा. फोर्ती में माह के अंतिम शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार बस्ता रहित दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता के दिशा निर्देशन में पेंसिल की सहायता से चित्रकला/छायाचित्र निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर कृतिका, रेशू, आयुष पुनेठा रहे। स्वरचित कहानी लेखन में आयुष, कृतिका, हिमानी तथा स्वच्छता एवं अनुशासन में हिमानी उपाध्याय व नितिन बगौली का चयन किया गया। गणित क्लब का गठन करते हुए आयुष, कृतिका व सुहानी पुनेठा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। रस्सी कूद प्रतियोगिता में कोमल बगौली प्रथम ,पारस जोशी द्वितीय, गौरव विश्वकर्मा तृतीय रहे। प्रथम इकाई मासिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सुहानी, आयुष, कृतिका, हिमानी, आरुषि, नितिन, चित्रा, कविता सहित समस्त प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा कॉपी ,पैन, पेंसिल, रबड़ देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा की परख, अभिव्यक्ति, आकलन, मिलजुल कर कार्य करने और प्रतिस्पर्धात्मक गुणों में वृद्धि के लिए आयोजित आज का यह दिवस ज्ञानात्मक, रचनात्मक, मनोरंजनात्मक रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में सुमन चंद्र राय, जया जोशी ने सहयोग किया।