चम्पावत। सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक। (एआर) प्रवीण रावत चम्पावत जिले से कार्यमुक्त हो गए है। वे अपने पूर्व विभाग पिटकुल में सहायक अभियंता के पद पर कार्य संभालेंगे। मालूम हो कि पूर्व में गहतोड़ी सहायक निबंधक के पद पर कार्य करते आ रहे थे। इस बीच लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवीण रावत को उनके स्थान पर नियुक्त किया गया था। अब रावत के अपने विभाग पिटकुल में ही अपनी सेवाये देंगे तथा सुभाष गहतोड़ी पूर्व की तरह सहायक निबंधक का दायित्व संभालेंगे।