
लोहाघाट। सीएम पुष्कर धामी के पिताश्री शेर सिंह धामी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप जिला चिकित्सालय में रोगियों एवं उनके तीमारदारों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय श्री धामी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसे ओजस्वी एवं तेजस्वी पुत्र को जन्म दिया है जो आज उत्तराखंड को नई दिशा व दशा देने में लगे हुए हैं जिनके पीछे भाजपा संगठन चट्टान की तरह खड़ा है। इस अवसर पर गिरीश कुंवर, भास्कर गड़कोटी, पंकज ढेक, दीपक नाथ आदि लोग भी मौजूद थे।