लोहाघाट(चंपावत):उत्तराखंड परिवहन निगम की खटारा बसों का खराब होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार सुबह 8:30 बजे के लगभग लोहाघाट से टनकपुर की ओर जा रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस लोहाघाट बस अड्डे से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बीच सड़क में खराब हो गई बस के खराब होने से लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जाम में सैकड़ो वहां स्कूल बसें तथा यात्री फंस गए जब काफी देर तक जाम नहीं खुला तो मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चे पैदल स्कूल को रवाना हुए जाम के कारण डाकबग्ला सड़क में भी लोगों को जाम से जूझना पड़ा लगभग एक घंटे बाद किसी तरह बस को सड़क से हटाया गया तब जाकर यातायात सुचारू हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान स्कूली बच्चों, कर्मचारियों व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कुल मिलाकर रोडवेज की बसों का जगह-जगह खराब होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसका खामियाजा यात्रियों व जनता को भुगतना पड़ रहा है l