चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक की गंगनोला सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई थी जिस कारण सड़क में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका था तथा ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था l क्षेत्र के किसान नेता गंगा दत्त जोशी व ग्रामीणों ने पीडब्लूडी लोहाघाट से गड्ढों को भरने की मांग की तथा पर्वत प्रेरणा के द्वारा भी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया खबर और ग्रामीणों की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए पीडब्लूडी लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने तुरंत कर्मचारियों को सड़क के गड्ढे भरने के निर्देश दिए अधिशासी अभियंता के निर्देश पर सड़क के गड्ढे में फिलहाल कच्चा पेच वर्क करा दिया गया है जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है वहीं अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने बताया मौसम अनुकूल होने पर गढ़ों में पक्का पेच वर्क किया जाएगा समस्या का संज्ञान लेने तथा समाधान करने के लिए गंगा दत्त जोशी, सचिन जोशी ,नवल जोशी ,मुकेश जोशी, बलवंत जोशी, महेश राम ,मोहन राम ,त्रिभुवन भट्ट, राजू राय, प्रदीप पांडे ,भास्कर चंद्र पांडे ,मोहन राय, बसंत बल्लभ जोशी, हिमांशु जोशी आदि के द्वारा अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल को धन्यवाद दिया है l