लोहाघाट।केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए अर्थशास्त्री प्रोफेसर चन्द्र दत्त सूंठा ने कहा कि प्रस्तुत बजट विकासोनमुख और रोजगार परक है जिसके द्वारा निवेश में वृद्धि के माध्यम से रोजगार उत्पादन और आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जा रहा है । आय कर के क्षेत्र में 7लाख रुपये की आय को कर मुक्त करने के प्रस्ताव से निम्न मध्यम वर्ग के करदाताओं को राहत मिलेगी और महिला सम्मान बचत योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से निवेश में वृद्धि के साथ निवेशकों को लाभ होगा। कौशल विकास के 30 अतिरिक्त केंद्रों से युवाओ की रोजगार योग्यता बढेगी।रेल , ऊर्जा, शिक्षा में निवेश से अवस्थापना विस्तार होगा।शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन करायत ने कहा कि कृषि क्षेत्र में 2लाख करोड रूपये के ऋणों से पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन से आय और रोजगार परक उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। शहरों की ओर पलायन रुकेगा। जड़ी बूटी उत्पादक तुलसी प्रकाश , गंगादत जोशी , पूर्णानंद भट्ट ने बजट को किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।