
लोहाघाट। रोडवेज डिपो कार्यालय में विभाग के लिए समर्पित बहुउदेसीय कर्मी भुवन गहतोड़ी को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर चालक जगत सिंह को भी विदाई दी गई।एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता एवं सूरजभान के संचालन में हुए समारोह में प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट नवीन मुरारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भागीरथ भट्ट, व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने कहा की भुवन गहतोड़ी ने वास्तव में रोडवेज में रहते हुए जनता की जो सेवा की उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओं ने व्यापक जनहित में श्री गहतोडी की सेवाओं का विस्तार करने की भी मांग की।एआरएम गौतम ने कहा कि श्री गहतोड़ी की सेवाओं के एवज में हम अपने दीली आदर की भावनाओं के अलावा कुछ नहीं दे पा रहे हैं। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने अपनी ओर से श्री गहतोडी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रोडवेज कर्मचारी एंव व्यापार संघ की ओर से भी श्री गहतोडी को शाल ओढ़ाकर सेवा का सम्मान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी मंजू जोशी, कैलाश मुरारी, हीरा सिंह, राजेंद्र धोनी, नरेश करायत,विक्रम फर्त्याल,लक्ष्मण सिंह बोहरा आदि तमाम लोग मौजूद थे।श्री गहतोडीत ने अपनी ओर से रोडवेज परिवार व संभ्रांत लोगों के सम्मान में माघ खिचड़ी का भोज दिया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्री गहतोडी ने दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया ।कहा वह भले ही रोडवेज से सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन उनकी समाज सेवा लगातार जारी रहेंगी।