चंपावत। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड चंपावत को जिला योजना वर्ष 2022 23 में 10 नई दुग्ध समितियों का गठन किया जाना है। जिसमें 10 दुग्ध समितियों के गठन हेतु 7.62 लाख रु की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। मान सिंह पाटनी, प्रभारी पी एंड आई, दुग्ध संघ चंपावत, के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्र पर्यवेक्षकों के सराहनीय प्रयासों से नए मार्ग रीठा साहिब खेती खान मे नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां गठित की गई जिसमें से दिनांक 27/01/ 2023 को दुग्ध संग्रह प्रारंभ किया गया।
दुग्ध संघ प्रबंधक, पुष्कर सिंह नगरकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र डुंगराबोरा में सर्वे कार्य कर लिया गया है, जिसमें शीघ्र दुग्ध समिति का पुनर्गठन कर लिया जाएगा। अंतिम चरण में कार्य क्षेत्र में सर्वे कर दुग्ध समिति गठन के प्रयास किए जाएंगे।