उत्तराखंड। उत्तराखंड में आसमानी आफत से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो देश के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी आज (मंगलवार), 18 जुलाई को कई इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. कई इलाकों में भारी से अत्याधिक भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग द्वारा आज कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट व अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही सुबह से ही विभिन्न जिलों में बरसात शुरू हो गई है।

आइए जानते हैं देशभर के अन्य राज्यों के मौसम का हाल.देशभर के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. पहाड़ी से मैदानी इलाकों तक बारिश से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक देश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक अभी मॉनसून की बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD के मुताबिक, उत्तर पूर्वी और पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिलेगी.

देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने आज, 18 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस साल मॉनसून का सबसे ज्यादा असर देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में पड़ रहा है. अगले पांच दिन राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है

.

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *