चंपावत:बुघवार की रात चंपावत के कर्नाटक अस्पताल के पास, कार व बाइक चालकों द्वारा राज मार्ग में अपने वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर हल्ला गुल्ला कर आपस में लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था जिस कारण वहां पर अफ़रा तफ़री मच गई। सूचना पर रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक ललित पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे उनके द्वारा हुड़दंग मचा रहे युवाओं को काफी समझाया गया जब वे लोग नहीं माने तो उप निरीक्षक ललित पांडे के द्वारा हुड़दंग मचा रहे कार चालक और उसके साथी एवं मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया मेडिकल रिपोर्ट में तीनों व्यक्तियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन चालकों को धारा03/181,39/92,185,207 एमबी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया। कार में बैठे तीसरे व्यक्ति को धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजनों को दी गई। पुलिस ने तीनो अभियुक्त त्रिलोक चंद्र पुत्र मानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मल्ली मादली चम्पावत,किशोर कुमार गणेश राम उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी चौड़ा राजपुरा चम्पावत ,प्रवीण कुमार पुत्र शंकर राम उम्र 28 वर्ष निवासी चौड़ा राजपुरा को गिरफ्तार किया है तथा वेगनआर -UK03A-1960 तथा बाइक -UK03A-0406 को सीज कर दिया है

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS