लोहाघाट। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर थानाध्यक्ष रीठा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 जून 2024 को देर रात्रि चेकिंग के दौरान मेला चौक के पास अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम परेवा थाना रीठा साहिब जनपद चंपावत को अपने वाहन बोलेरो UK 04 TA 9481 मे लोगों को अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने के अपराध में 05 बोतल मेकडबल रम व 01 आधा हाफ 08 PM मय 4 प्लास्टिक के गिलास और पानी की बोतल के साथ गिरफ्तार कर थाना रीठा में FIR NO-10/24 U/S 21/60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई। वही रीठा साहब एसओ ने कहा यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
पुलिस टीम मे
- थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट।
- उप निरीक्षक तेज कुमार।
- कांस्टेबल हयात सिंह।
- कांस्टेबल चालक सुमित राणा शामिल रहे।