लोहाघाट। सरकार द्वारा ग्राम्य विकास विभाग लोहाघाट के सहयोग से महिला समूह की लोह शिल्पियों को रोजगार से जोड़ने के लिए लोहाघाट में 5 साल पहले ग्रोथ सेंटर खोला गया था जिसे लोह शिल्पियों ने अपनी मेहनत से ऊंचाई की बुलंदी में पहुंचाया लोहाघाट ग्रोथ सेंटर में बने लोहे के बर्तन व कृषि उपकरण प्रदेश के साथ-साथ देश में भी काफी प्रसिद्ध हुए खुद मुख्यमंत्री , प्रदेश के मंत्रियों ,राज्यपाल और सचिव स्तर के अधिकारियों ने ग्रोथ सेंटर की सराहना की तथा उसे आगे बढ़ाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अचानक खंड विकास अधिकारी के द्वारा ग्रोथ सेंटर प्रगति महिला ग्राम समूह की महिलाओं को 3 जुलाई तक ग्रोथ सेंटर खाली करने के आदेश दिए हैं बीडीओ के आदेश से भड़के लोह शिल्पियों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में जोरदार नारेबाजी करते हुए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट से उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई। साथ मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है टाटा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा उन्होने कहा बीडीओ लोहाघाट ने अपने आदेश में लिखा है प्रगति महिला ग्राम संगठन के द्वारा ग्रोथ सेंटर का किराया जमा नहीं किया गया है तथा मीडिया के माध्यम से विभाग की छवि धूमल की गई है तथा ग्रोथ सेंटर के संचालन में दिक्कत पैदा की जा रही है। जिस कारण उनके समूह को 3 जुलाई तक खाली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं प्रगति महिला ग्राम समूह की अध्यक्ष प्रिया देवी ने कहा विभाग साजिश रच कर उनसे ग्रोथ सेंटर खाली करवा रहा है जबकि उन लोगों ने अपने खून पसीने से ग्रोथ सेंटर को आसमान की बुलंदी में पहुंचाया है। संगठन के द्वारा ग्रोथ सेंटर का किराया जमा किया गया है जिसकी उनके पास रसीद तक मौजूद है उन्होंने कहा उन्होंने कई जगह गुहार लगा दी है। लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है वहीं समस्त लोह शिल्पियों ने कहा अगर उन्हें ग्रोथ सेंटर से हटाकर उनसे रोजगार छीना जाता है तो समस्त लोह शिल्पी अनसन में बैठ जाएंगे अगर इंसान के दौरान कोई भी लोहशिल्पी आत्मघाती कदम उठाता है। तो उसकी पूरी जिम्मेदारी खंड विकास कार्यालय लोहाघाट की होगी उन्होंने कहा उन्हें ग्रोथ सेंटर से हटाने पर 100 से अधिक लोह शिल्पियों के परिवार प्रभावित हो रहे हैं जबकि सरकार महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार में जोड़ने के प्रयास कर रही है पर ग्राम्य विकास विभाग लोहाघाट सरकार की योजनाओं में पलिता लगा रहा है। तथा उनके समूह को ग्रोथ सेंटर से हटाकर दूसरे समूह को आगे लाने की कोशिश कर रहा है। प्रदर्शन में अमित कुमार ,विपिन गोरखा ,सबीना ,नारायणी देवी ,शांति देवी ,जानकी देवी ,अंकित, संजय ,पंकज, नवीन कुमार , पूरन राम सहित कई लोह शिल्पी मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS