लोहाघाट। बद्रीनाथ धाम के लघु रूप में प्रसिद्ध वैष्णो शक्तिपीठ महर-पिनाना में श्रद्धालुओं के लगातार आवाजाही बनी हुई है इस धाम के बारे में पुराणों में भी उल्लेख किया गया है लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में यह धाम श्रद्धालुओं की नजरों में ओझल बना हुआ है। धाम के कपाट खुलने के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा अपनी उपस्थिति दिए जाने से इस धाम के विकास के द्वार खुलते जा रहे हैं तथा इस शक्तिपीठ की धार्मिक महत्ता से भी लोग परिचित हो रहे हैं। मंदिर के पुजारी खिलानंद जोशी के अनुसार जिलाधिकारी के आने के बाद से तो यहां श्रद्धालुओं की काफी आवाजाही होने लगी है।