चंपावत। जनपद चंपावत में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों के विपणन, मूल्यवर्धन व प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कर तथा कृषि व गैर कृषि आय संवर्धक कार्यों से जुडकर आजीविका , स्वरोजगार व़ आत्मनिर्भरता हेतु सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं, यह बात राजकीय महाविद्यालय अमोडी चम्पावत में आयोजित मुख्यमंत्री सशक्त बहिना व राखी महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कही गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा महिला विकास संकुल संघ खर्ककार्की द्वारा रीप के तकनीकी मार्गदर्शन में तैयार व्यवसाय योजना क्रियान्वयन व उद्यम स्थापना हेतु रु 5,65,000 तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आदर्श एस एच जी लड़ाबोरा , आशा एस एच जी पचनई व जगदम्बा एस एच जी छतकोट को व्यवसाय संचालन हेतु सीसीएल राशि के तहत रु 300000, की राशि सहित कुल आठ लाख पैंसठ हजार के चेक वितरित किये गए ।
इससे पूर्व सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन में 150 स्वयं सहायता समूहों से लगभग 1000 महिलाओं द्वारा कार्यक्रम प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री की कलाई मे राखी बांधकर उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह, रेखीय विभागों के विभागाध्यक्ष, रीप, एन आर एल एम, उपासक, आर बी आई के अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा परियोजना के फिल्ड कार्यकर्ता उपस्थित रहे।