देवीधुरा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बीच रतिया नदी से हो रहे नुकसान को देखते हुए बाढ़ सुरक्षा के कार्य किए जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बाराही धाम मैं मानस खंड मंदिर माला के अवस्थापना के जो भी कार्य रह गए हैं पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय लोगों की ओर से तमाम ज्ञापन दिए गए।
रतिया नदी में बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य एवं वैकल्पिक अप्रूव रूट का निर्माण किया जाएगा एवं मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत मां वाराही मंदिर के छूटे हुए और अवस्थापना विकास कार्यों को सम्मिलित कर उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा।