चंपावत।विकास खंड चंपावत में एनआरएलएम व ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से संचालित 04 महिला आजीविका सकुल संघों में नियुक्त स्टाफ व आईपीआरपी हेतु अभिमुखीकरण क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक सभागार चंपावत में किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामोत्थान परियोजना के जिला सहायक प्रबंधक संस्थायें , कृषि व आजीविका, अनुश्रवण व मूल्यांकन, सेल्स व वित्त द्वारा परियोजना के उद्देश्य, लक्ष्य समूह, कार्यक्षेत्र व गतिविधियों से अवगत कराते हुए संकुल संघो के अंतर्गत सुशासन , व्यवसाय संचालन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन , गरीबतम परिवारों हेतु उद्यम विकास गतिविधियां, उपार्जन प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण, जिले, ब्लाक व संकुल संघ स्तर पर परियोजना की संरचना तथा संघ में नियुक्त स्टाफ तथा निदेशक मंडल के कार्यदायित्व , प्रंबंध सूचना प्रणाली आदि पर स्टाफ की क्षमता वृद्धि की गई।
ब्लॉक मिशन मैनेजर आशा सामंत द्वारा ब्लॉक स्तर पर संचालित आजीविका मिशन गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत समूह नकद शाख सीमा, समूह एम आई एस लोकोस, शेयर सदस्यता आदि की जानकारी दी गई ।
ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक सी एस भटट ने वित्तीय समावेशन व प्रबंधन पर व्याख्यान देते हुए बैंक लिंकेज, सीसीएल, टर्म लोन, केसीसी आदि की जानकारी दी व प्रतिभागियों की शंका का समाधान किया ।
प्रशिक्षण के समापन सत्र में डीपीएम ग्रामोत्थान शुभंकर कुमार झा द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का फीड बैक लिया एवं लक्षित परियोजना गतिविधियों के समय पर क्रियान्वयन व प्रबंधन हेतु उपस्थित कार्यकर्ताओं को सुझाव व मार्गदर्शन दिया गया। सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक द्वारा जिला, ब्लॉक व संकुल संघ स्तर पर ग्रामोत्थान व एनआरएलएम के स्टाफ को आपसी समन्वयन व तालमेल के साथ कार्य संचालन हेतु प्रेरित किया गया। जिससे ससमय अपेक्षित परिणामों को प्राप्त किया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामोत्थान के सहायक प्रबंधक सुमित कुमार, अतुल सिरस्वाल, हिमांशु मेहता, सचिन चंखवान, रीप ब्लॉक टीम से प्रियंका बिष्ट, आईपीआरपी सरस्वती, पूजा पुजारी तथा समस्त संकुल संघ स्टाफ सहित 25 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
