चंपावत। दिनांक 01 जून 2024 को चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 चंपावत द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर न्यू बीरशिवा स्कूल चंपावत मैं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि पटवा द्वारा किया गया । दुग्ध संघ चंपावत के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर बच्चो को संबोधित किया गया । जिसमे उनके द्वारा दुग्ध दिवस की महत्वता पर प्रकाश डाला गया तथा दुग्ध संघ चंपावत द्वारा जनपद मैं चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । तथा आंचल दुग्ध एवम दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी गई । साथ ही चारो वर्गो (सब _ जूनियर , जूनियर , माध्यमिक एवम सीनियर) मैं पेंटिंग प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई । जिसमे सब जूनियर वर्ग मैं छात्रा मानवी ने प्रथम स्थान , स्वाति मेहता ने द्वितीय स्थान व छात्र कार्तिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वही जूनियर वर्ग मैं पार्थ बडेला ने प्रथम स्थान , आयुष तड़ागी ने द्वितीय स्थान , प्रभात कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । माध्यमिक वर्ग मैं छात्रा वंदना ने प्रथम स्थान , महिमा जोशी ने द्वितीय स्थान , शिवानी बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वही सीनियर वर्ग मैं छात्र आदित्य तड़ागी ने प्रथम स्थान , छात्र नीरज सिंह बोहरा ने द्वितीय स्थान तथा सुमित नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम समाप्त होने पर विद्यालय मैं जलपान कराया गया। तथा विद्यार्थियों एवम स्टाफ को आंचल मसाला छांछ भी वितरित किया गया । कार्यक्रम मैं समस्त विद्यालय स्टाफ व दुग्ध संघ चंपावत से सुरेंद्र सिंह तड़ागी , हिमांशु पांडेय , ललित कोटियाल , दीपा गहतोड़ी , सुमन बोहरा व निकिता मौजूद रहे ।