चंपावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में आज सुबह स्वाला के पास पीलीभीत से पिथौरागढ़ मुर्गियों को ले जा रहा वाहन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बनबसा जा रहे थे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वहां रुक कर राहत व बचाव कार्य का संचालन किया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके में ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बमुश्किल गहरी खाई से रेस्क्यू कर सड़क में लाने के बाद उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।