चंपावत। साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की 143 वी जयंती के अवसर पर चंपावत जिला पत्रकार संगठन की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिला सूचना सभागार में जिला सूचनाधिकारी गिरिजाशंकर जोशी के आतिथ्य व संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्र बल्लभ ओळी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा मुंशी प्रेमचंद के जीवन मे प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने लेखनी के माध्यम से जनसरोकार के मुददों व परिस्थितियों को साहित्य व उपन्यास के माध्यम से दर्शाया ।
गोष्ठी में बोलते हुए जिला सूचनाधिकारी ने कहा की मुंशी प्रेमचंद ने समाज की पीड़ा को साहित्य व रचनाओं के माध्यम से उठाया । वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शेखर जोशी ने कहा कि मुंशी प्रेमचन्द्र ने गरीबी व मानवता को संदर्भित कर अपने उपन्यासों में जोड़ा उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है लेकिन मुंशी जी ने गुलामी में श्रेष्ठ भारत की कल्पना की । कार्यक्रम में दिनेश भट्ट, जीवन बिष्ट , आशागोस्वामी, ने अपने अपने विचार रखे । गोष्ठी का संचालन सतीश जोशी ने किया। इस अवसर पर सुधीर, संजय, नेहा, सुरेश गडकोटी आदि लोग मौजूद रहे।