लोहाघाट। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तेजी के साथ स्मैक चरस घर-घर शराब जैसे नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से चल रही बिक्री को यदि समय से नहीं रोका गया तो तब लोग हाथ मलते रह जाएंगे जब उनकी भविष्य की आस बेटा जिंदी लाश बनकर परिवार के लिए भार बन जाएगा। यह बात नवगठित सामाजिक संगठन लोहाघाट एकता मंच की बैठक में वक्ताओं ने कही ।उनका कहना था कि हाल ही में नागरिकों द्वारा इस मुद्दे को लेकर किए गए प्रदर्शन से पुलिस द्वारा रोज हो रही चोरियों का पर्दाफाश किया गया। इससे साबित हो गया है कि पुलिस और प्रशासन पर लगातार प्रेशर बनाने की जरूरत है। जिस रूप में नगर एवं क्षेत्र में नशे का कारोबार फैलता जा रहा इसमें दो राय नहीं हो सकती है कि मौत का व्यापार करने वालों की पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। एक ओर सीएम पुष्कर धामी उत्तराखंड को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाए हुए हैं यदि उनके निर्वाचन जनपद में नशे का कारोबार इस प्रकार फल फूल रहा है तो उन्हें समझ लेना होगा कि कौन दमदार लोग उनकी फिजा को बिगड़ने का काम कर रहे हैं।


बैठक में तय किया गया कि इस मुहिम में मातृशक्ति को जोड़ने के लिए मंच 1 अगस्त को हनुमान मंदिर 5 अगस्त को श्री राम मंदिर में महिलाओं से संवाद स्थापित करेगा। 6 अगस्त को पुनः बैठक आयोजित कर 13 अगस्त को निकाले जाने वाले सांकेतिक जुलूस के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा। वक्ताओं ने इस बात पर भी रोष प्रकट किया कि यहां ईमानदारी एवं आम जनता के हित में कार्य करने वाले अधिकारियों को समय से पहले हटाने की प्रक्रिया पर ब्रेक लगना चाहिए। बैठक में नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे, पूर्व जिप सदस्य पुष्कर बोहरा, विक्की ओली, अमित जुकरिया, शैलेंद्र राय, जोत सिंह अधिकारी, रोहिताश शर्मा, सतीश मुरारी, मनीष जुकरिया, जीवन गहतोड़ी, चंद्रशेखर जोशी आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *