लोहाघाट। जनपद के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट में लंबे समय तक एक आदर्श प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देकर अपने कार्य व्यवहार की मधुर स्मृतियों को छोड़ गए
डॉ सीडी सूंठा के उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर यहां बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है । डॉ सूंठा इससे पूर्व राजकीय पीजी कॉलेज चंपावत ,पिथौरागढ़ ,गणाई-गंगोली एवं बेरीनाग के प्राचार्य रहते हुए अपनी तमाम यादें छोड़ते आ रहे हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता क्षेत्रीय, विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,शिक्षाविद बी डी कॉलोनी, सीएल वर्मा आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को नई दिशा ,दशा मिलने के साथ नए आयाम जुड़ेंगे।
डॉ सूंठा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नई शिक्षा नीति का का प्रभावी कार्यान्वयन ,अवस्थापना विकास ,उच्च शिक्षा में वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए गुणात्मक परिवर्तन, शैक्षणिक नेतृत्व को प्रभावी एवं परिणाम आधारित बनाने के अलावा शोध कार्यों का प्रवर्तन विकास किया जाएगा ।उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र को किस प्रकार और बेहतर एवं प्रभावी बनाया जाए इसके लिए उन्होंने शिक्षाविदों से उनके अनुभव का लाभ उठाने की भी इच्छा जाहिर की है, ताकि नई सोच के साथ कार्य किया जा सके।
फोटो-डॉ सीडी सूंडा।