एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मुख्यमन्त्री द्वारा ‘वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखंड’ बनाये जाने को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में बुधवार 31 मई को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत जद्दर ग्राउण्ड, मनिहारगोठ, शीशम जंगल क्षेत्र से एसओजी व पुलिस टीम ने दिनेश सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह रावत, उम्र -35 वर्ष, निवासी ग्राम भटैना, थाना ब्रह्मदेव, तहसील महेन्द्र नगर, जिला कंचनपुर, नेपाल को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है
एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस ब्रह्मदेव नेपाल से स्वयं ही तैयार कर भारत राष्ट्र समीवर्ती मैदानी क्षेत्रों यथा टनकपुर, बनबसा, खटीमा में ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहा था। एसपी ने बताया कि चरस तस्करी में पूर्व में पकड़े गये तस्करों द्वारा भी उक्त व्यक्ति के चरस तस्करी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी थी तभी से जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा लगातार उक्त व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस टीम में कोतवाल टनकपुर चन्द्रमोहन सिंह, एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह बिष्ट, एचसी एसओजी मतलूब खान, गणेश बिष्ट, मनोज बैरी, कांस्टेबल उमेश राज, एएनटीएफ के कांस्टेबल नवल किशोर, महेश महेता, अशोक वर्मा, सर्विलांस के गिरीश भट्ट शामिल रहे।