चंपावत । जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा किए जा रहे मानव सेवा के कार्यों को और आगे बढ़ाने के लिए लड़वाल फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह लड़वाल द्वारा वर्ष 2023 में 51 हजार रुपए की धनराशि भेंट की गई थी । उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त गुरमीत सिंह द्वारा उनके प्रयासों के सराहना करते हुए उन्हें “दानवीर सम्मान ” से नवाजा गया है ।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी ने महा माहिम राज्यपाल की ओर से दिया गया “दानवीर सम्मान ” देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
लड़वाल ने कहा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म व कर्म नहीं है उन्होंने राज्यपाल समेत जिलाधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुजरात के पूर्व डीजीपी टीएस बिष्ट , दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे लड़वाल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ शरद जोशी , एडवोकेट शंकर दत्त पांडे आदि लोग भी मौजूद थे।
