लोहाघाट। जनपद चम्पावत के तहसील लोहाघाट के अंतर्गत ग्राम फोर्ती के रामलीला मैदान में सोमवार 30 जनवरी 2024 को बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चिकित्सा, पूर्ति विभाग सहित आधार कार्ड संशोधन, राजस्व अभिलेख विभाग संबंधी स्टॉल इत्यादि लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तहसील लोहाघाट अंतर्गत ग्राम फोर्ती के रामलीला मैदान में पूर्वाहन 11 बजे उपस्थित होकर स्टॉल के माध्यम से लोगों को जागरुक एवं लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।