चंपावत । ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप सहायतित व अनुबंधित तथा यू एस आर एल एम के सहयोग से गठित व पंजीकृत चंपावत के 09 संकुल स्तरीय संघो से 28 चयनित संचालकों व संघ स्टाफ हेतु तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में जनपद अल्मोड़ा के आई. एल. एस. पी परियोजना क्षेत्र हवालबाग में गठित प्रगति स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर व बेकरी युनिट तथा विकास स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित फल प्रसंस्करण युनिट में भ्रमण कर ग्रोथ सेंटर व प्रसंस्करण ईकाइयों की संचालन प्रक्रिया, उत्पाद की गुणवत्ता,पैकजिंग, ब्रांडिंग, मूल्यवर्धन , मार्केटिंग तथा टर्न ओवर व लाभांश की जानकारी ली जायेगी , तथा आपसी अनुभवों का आदान प्रदान किया गया।
इस मौके पर रीप अल्मोड़ा के जिला परियोजना प्रबंधक महोदय द्वारा प्रतिभागियों ग्रोथ सेंटर के माध्यम से संचालित आयवर्धक गतिविधियों व उत्पादों के संग्रहण तथा विपणन प्रक्रिया एवं प्रसंस्करण इकाईयो की स्थापना आदि की विस्तार से जानकारी दी गई , साथ ही प्रतिभागियों की अपेक्षा व शंकाओं का समाधान किया गया।
भ्रमण कार्यक्रम के द्धितीय दिवस में बागेश्वर जनपद के गरूड ब्लॉक में तीन फैडरेशनो बैजनाथ,संजीवनी व दिव्येशवरी संघ के अन्तर्गत सुशासन, बिजनेस व मार्केटिंग संबंधित गतिविधियों पर भ्रमण दल द्वारा जानकारी ली गई व आपसी अनुभवों को साझा किया गया, बागेश्वर भ्रमण के दौरान रीप बागेश्वर के जिला प्रबंधक आरिफ खान द्वारा मार्गदर्शन दिया गयाभ्रमण दल मे चंपावत जनपद के चारों ब्लाकों लोहाघाट, बाराकोट, पाटी व चंपावत से चयनित सक्रिय संचालकों, समूह व ग्राम संगठन सदस्य तथा स्टाफ सहित कुल 28 सदस्य उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय भ्रमण कार्य क्रम का नेतृत्व रीप चंपावत के सहायक प्रबंधक संस्थाएं प्रकाश चंद्र पाठक द्वारा किया गया।