चंपावत। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं, पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के मामले, संगठन की आय बढ़ाने, व भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई । लोहाघाट नगर पंचायत सभागार में संगठन के अध्यक्ष चन्द्र बल्लभ ओली की अध्यक्षता व सतीश जोशी के संचालन में आयोजित बैठक में लोहाघाट के पत्रकार लक्ष्मण सिंह बिष्ट पर पुलिस द्वारा मुकदमे की धमकी देने व बनबसा के वरिष्ठ पत्रकार नारायण भट्ट जी पर शराब की दुकान के संचालक द्वारा अभद्रता करने की कड़ी निंदा करते हुए । उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई । बैठक में जगदीश राय द्वारा पत्रकार सम्मान में पारदर्शिता लाने, पत्रकारों के हितों में कार्य करने ,संगठन की स्मारिका का प्रकाशन बेहतरीन ढंग से करने, वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पाण्डेय जी द्वारा पत्रकार दुर्व्यवहार की निंदा कर संबंधित उच्च अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन देने, नवल जोशी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा पर अमल करवाने, विनोद चतुर्वेदी द्वारा संगठन के प्रस्ताव रजिस्टर को अपडेट करने, राजीव मुरारी द्वारा संगठन का कोष बढ़ाने , भगवान राम द्वारा सामूहिक जीवन बीमा करने, जीवन बिष्ट द्वारा स्मारिका प्रशासन में आर्थिक सहयोग करने के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी जी द्वारा वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना के लाभ से वंचित वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पाण्डेय जी के पेंशन प्रकरण की उच्च स्तर पर संज्ञान कराने तथा वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन का मूल प्रारूप लाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने जैसी बात रखी। वही संगठन के कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट द्वारा संगठन के आय व्यय प्रस्तुत करते हुए इसे बढ़ाने की सुझाव दिए गये । बैठक में हरीश पाण्डेय जी, लक्ष्मण बिष्ट जी सुरेश जोशी जी , सूरी पंत जी के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से जुड़े नवीन देउपा जी, सुरेश गड़कोटीजी, शेर सिंह महर जी, शंकर जोशी जी , विनोद पाल जी , विनय शर्मा जी व समापन अवसर पर संगठन के फाउंडर अध्यक्ष कमलेश भट्ट जी सहित दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार व सुझाव रखे ।बैठक के बाद सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि संगठन की स्मारिका के लिए इच्छुक सदस्य अपने-अपने आर्टिकल 15 दिसंबर से पहले अवश्य भेज दे तथा इस स्मारिका के प्रकाशन के लिए एक कोर कमेटी बनाई जाएगी जो प्रकाशन संबंधी विभिन्न गतिविधियों पर कार्य करेगी । बैठक को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अपना सहयोग देने के लिए सभी लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा का आभार जताया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *