लोहाघाट। स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के प्रोफेसर डॉ प्रकाश लखेड़ा को टीचर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार से नवाजे गए हैं। कहते हैं गुरु का हर किसी के जीवन में शीर्ष स्थान होता है। उसकी शिक्षा मिट्टी के पुतले को इंसान बनाती है। उसे सत्य और उजाले की राह दिखाता है। इसलिए उसका सम्मान हमेशा श्रेष्ठ होता है। गुरु को उसकी शिक्षा के लिए सम्मानित किया जाता है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपना योगदान देने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो . डॉ प्रकाश लखेड़ा को देहरादून में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन एवं पूर्व मुख्य सचिव आर. रवि शंकर वर्तमान प्रो. वाईस चांसलर, डीईटी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ प्रकाश लखेड़ा ने बताया कि टीचर ऑफ द ईयर 2023 चयन प्रक्रिया के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी का गठन किया गया था। वही डॉ. लखेड़ा ने महाविद्यालय की प्राचार्य का आभार और धन्यवाद देते हुए कहा की डॉ. संगीता गुप्ता, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व छात्र- छात्राओं को पठन- पाठन के अतिरिक्त नये-नये शिक्षा कार्यक्रमों के लिए प्रेरित करती है। तथा उसी का परिणाम है कि आज मुझे (टीचर ऑफ़ दा ईयर अवार्ड 2023) मिला है । डॉ. लखेड़ा ने बताया की उनका उद्देश्य युवाओं के बीच स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन और विचारों को साँझा करना है। उन्होंने राजनीति विज्ञान के बारे में बताया की आज विश्व में उदारवाद व माक्सवाद के विचारों से दुनिया में शांति व संवृद्धि नहीं आ रही है लेकिन स्वामी विवेकानन्द के आध्यात्मवाद से शांति और संवृद्धि आ सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ संगीता गुप्ता व महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. प्रकाश लखेड़ा को बधाई देते हुए कहा की यह महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है और अन्य प्राध्यापकगण भी अच्छी शिक्षा गुणवत्ता के लिए भविष्य में टीचर ऑफ़ दी अवार्ड प्रेरित होंगे ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *