लोहाघाट। जिले में लंपी वायरस का प्रकोप कम होने का विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 80 फ़ीसदी मवेशी इसकी चपेट में आए हुए हैं। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी द्वारा आज चंपावत दौरे में आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लंपी वायरस से पशुधन को हो रहे नुकसान की जानकारी दी तथा कहा कि इसे महामारी मानते हुए उन पशुपालकों को मुआवजा दिया जाए। जिनके पशु इस महामारी की चपेट में आए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में विचार करने का आश्वासन दिया गया। विधायक द्वारा यह भी कहा गया कि लंबी वायरस से जहां दूध का उत्पादन काफी कम हो गया है वही कई पशुओं की मौत के कारण दुग्ध उत्पादकों की आजीविका का सहारा भी समाप्त हो गया है। विधायक ने मुख्यमंत्री को लोहाघाट आने का भी आमंत्रण दिया कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की सीएम ने विधायक को उनकी समस्याओं के संबंध में अलग से वार्ता करने का समय दिया है।
इधर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएस भंडारी के अनुसार अभी तक सात पशुओं की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है जबकि 27762 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है जिले में 79686 गायों समेत 98285 भैंस है। उन्होंने बताया कि वायरस की चपेट में 646 पशु आए थे। जिसमें 568 खतरे से बाहर हो गए हैं। विधायक अधिकारी का कहना है कि पशुओं की मौत का आंकड़ा काफी है अभी तक विभाग के पास सही जानकारी नहीं आई है।उन्होंने वायरस की रोकथाम के लिए और प्रभावी कदम उठाने का जोर दिया है।