चंपावत। जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रस्तावित एमएसएमई नीति- 2023 के ड्राफ्ट पर अधिकारियों एवं उद्यमियों द्वारा चर्चा करते हुए अपने-अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने प्राप्त सुझावों को संकलित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु उद्योग निदेशालय को प्रेषित करने के निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दीपक मुरारी को दिए। मिनी आद्योगिक आस्थान, पुनेठी चम्पावत में वर्षों से अकार्यरत / बंद इकाईयों की लीज राशि के भुगतान हेतु आरसी काटे जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी को उद्यम स्थापना सम्बंधी भूमि प्रकरणों पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। रीठा साहिब से चूका में सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना के दृष्टिगत महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र एवं जियोलॉजिस्ट, खनन विभाग की संयुक्त कमेटी आगामी बैठक से पूर्व अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत एवं अन्य अधिकारियों सहित मिनी औद्योगिक आस्थान पुनेठी के उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे उद्यमी जो बेहतर कार्य कर रहे है उन्हें जिले से बाहर औद्योगिक परिक्षेत्रों का भी भ्रमण कराएं ताकि उन्हें अनुभवों का लाभ मिले।