लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत भ्रमण के दौरान जब उन्हें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक द्वारा जनपद के निडिल गुमदेश निवासी वीर चक्र प्राप्त कैप्टन कर्म सिंह भंडारी के निधन होने की जानकारी दी तो उन्होंने अपनी ओर से तत्काल शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से उनकी भावनाओं को परिजनों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। जिसके तहत एसडीएम रिंकु बिष्ट, लोहाघाट के तहसीलदार विजय गोस्वामी, चंपावत के तहसीलदार ज्योति नपच्याल, राकेश पंगरिया आदि लोग उनके आवास में गए तथा परिजनों को सीएम की ओर से शांत्वना दी गई। सीएम धामी ने स्व सामंत की जांबाजी को याद करते हुए कहा ऐसे ही वीर सेनानियों की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है हम उनकी राष्ट्र सेवा को कभी भी नहीं भूल सकते। प्रशासनिक टीम ने शोकाकुल परिवार से उनकी कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि प्रशासन ऐसे महान लोगों के प्रति हमेशा कृतज्ञता का भाव व्यक्त करता रहेगा। इस अवसर पर मोहित पाठक भी मौजूद थे।