चंपावत। पूर्णागिरी की तीर्थयात्रा में सवारियों से भरी मैक्स किरोडा नाले में आए उफान में बह गई, जिसमें सवार 7 लोगों को निकाल लिया गया जबकि 2 अन्य की मौत हो गई और 1 व्यक्ति लापता है। घटना की जानकारी मिलने पर एस डी एम आकाश जोशी दल बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। मैक्स में सवार 7 घायलों को तत्काल टनकपुर के राजकीय चिकित्सालय में दाखिल किया गया जबकि 14 वर्षीय बालिका बलविंदर कौर एवं 24 वर्षीय सोनी की मृत्यु हो गई है। घटना के तत्काल बाद चंपावत से जिलाधिकारी नवनीत पांडे दल बल के साथ मौके में पहुंच गए तथा उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना। डी एम ने राहत व बचाव कार्य की कमान अपने हाथ में लेने के बाद कार्य में तेजी आ गई। घायलों में अधिकांश खटीमा के बताए जाते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतक बालिकाओ के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 1 लापता व्यक्ति की शीघ्र खोजबीन के भी निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं। आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में पवनदीप कौर पुत्री गुरमीत, अमनदीप कौर पुत्री गुरमीत, निवासी ग्राम हरदुजिया, खटीमा उधम सिंह नगर, सीमा पुत्री सुखविंदर सिंह निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा, उमेश पुत्र खुर्शीद निवासी वार्ड 3 वर्मा लाइन तहसील पूर्णागिरि, गीता कठेत पुत्री अमर सिंह निवासी खेतखेड़ा तहसील पूर्णागिरि घायल है। जिनका इलाज उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में चल रहा है तथा पुरुष सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी गेड़ाखाली इलाज के पश्चात अपने घर गेड़ाखाली चले गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान ने अवगत कराया की घायलों में एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है तथा शेष घायल व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है।