लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी के हिमवीरों द्वारा समाजसेवा के क्रम को जारी रखते हुए आज सुई गांव में कमांडेंट डीपीएस रावत के दिशा निर्देशन में 168 पशुओं का उपचार करने के साथ दवाओं का वितरण किया गया। वाहिनी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा सूबे सिंह के नेतृत्व में चिकत्सा दल द्वारा जहां पशुओं के विभिन्न रोगों के कारणों व उसके निवारण के उपाय बताए गए वही उनका कहना था कि डिहाइड्रेशन एवं पेट के कीड़ों की दवा न खिलाने से पशु कमजोर ही नहीं होते हैं बल्कि उनकी दूध उत्पादन की क्षमता भी कम हो जाती है। शिविर में पशुपालकों को मिनरल मिक्सर, पेट के कीड़े मारने की दवा भी वितरित की गई। उन्होंने बरसाती मौसम में पशुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS