लोहाघाट। रविवार को पाटन पाटनी के सामुदायिक भवन में झूमाधुरी महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे महोत्सव की रूप रेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
महोत्सव कमेटी के सचिव शशांक पाण्डेय के संचालन एवं कमेटी अध्यक्ष मोहन पाटनी की अध्यक्षता में महोत्सव को लेकर कई निर्णय लिये गये।
बैठक से पूर्व कुछ दिन पूर्व डीहाइड्रेशन से जान गँवाने वाले बीएसएफ़ जवान दयाल राम की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी।
मोहन पाटनी ने बताया कि से 8 सितंबर से 11 सितंबर तक महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें मुख्य मेला 11 सितंबर को होगा जिनमें पाटन एवं रायकोट महर से देवीरथ निकलेंगे।
उन्होंने बताया कि विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। वही इस वर्ष भी लकी ड्रॉ योजना के अन्तर्गत लाखों के इनाम जीतने का मौक़ा लोगो को मिलेगा। बैठक में तय किया गया है प्राथमिक विद्यालय पाटन पाटनी से लेकर महोत्सव स्थल खाल तक कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसमे ग्राम पाटन पाटनी, ग्राम रायकोट महर-कुंवर गाँव के विभिन्न तोक से महिलाएँ शामिल होंगी। महिलाओं और बच्चों की कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । वही पाटन पुल से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन भी होगा। पाटनी ने बताया मंगलवार को महोत्सव कमेटी के पदाधिकारी मेले की व्यवस्थाओ को लेकर डीएम चंपावत व अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश बोहरा ने बताया कि जल्द ही खाल से लेकर झूमाधुरी तक रास्ते का सुधारीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा एवं मेले के दौरान झूमाधुरी मंदिर में विद्युत व्यवस्था बाधित न हो इसके किए जनरेटर की व्यवस्था की जायेगी। प्रकाश बोहरा ने बताया कि जल्द ही एक शिष्टमंडल ज़िला अधिकारी नवनीत पाण्डे से मिलने जाएगा। बैठक में मौजूद ग्राम पाटन , रायकोट के विभिन्न लोगो ने महोत्सव को और बेहतर बनाए जाने के लिए अपने अपने सुझाव भी दिये।
बैठक में रायकोट प्रधान गिरीश राम ,
पूर्व प्रधान पाटन सुभाष विश्वकर्मा, मदन बोहरा, रमेश पाटनी,मदन विश्वकर्मा, धन सिंह पाटनी,प्रकाश चंद्र, गिरीश महर, कमल कुलेठा,विनय पाटनी, राहुल महर,मुकेश पाटनी, रजत पाण्डे,विजय बोहरा,पंकज बोहरा, प्रदीप पाटनी, राजेंद्र प्रसाद , जगदीश राम, रेनु पाटनी, इंद्रा पाटनी, हेमा पाटनी, राजेश्वरी,पुष्पा, विमला ,पूनम समेत कई लोग मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!