लोहाघाट (चंपावत):गुरुवार प्रथम नवरात्र के अवसर पर लोहाघाट के गोरख नगर में दस दिवसीय मां दुर्गा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ दुर्गा महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राजू सार्की की अध्यक्षता व पवन बहादुर के संचालन में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने महोत्सव का शुभारंभ किया महोत्सव कमेटी के द्वारा विधायक का ढोल नगाड़े व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान नन्हे छोलिया नृतको ने शानदार प्रस्तुति दी विधायक अधिकारी ने महोत्सव कमेटी के प्रयासों की सराहना की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा समस्त क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष शेखर सिंह सार्की ने विधायक अधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें अंबेडकर भवन में मां दुर्गा महोत्सव संचालन करने हेतु मंच निर्माण व बैठने की व्यवस्था ,संत देश में चाहरदीवारी निर्माण तथा नोले से मुख्य मंच तक रेलिंग लगाने की मांग की जिस पर विधायक अधिकारी ने मांगों जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया इस दौरान नन्हे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसकी सभी अतिथियों के द्वारा सराहना की गई कार्यकारी अध्यक्ष शेखर सिंह ने बताया महोत्सव के दौरान बच्चों की खेलकूद, संस्कृतिक व शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा उन्होंने बताया पंचम नवरात्र को महोत्सव का विशेष आकर्षण मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली जाएगी मालूम हो लोहाघाट में गोरखाली समाज काफी धूमधाम से मां दुर्गा पूजा को मनाता है इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल ,शैलेंद्र राय ,बल्लू मेहरा ,कांग्रेस महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विमला मेहरा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन महरा, मौजूद रहे महोत्सव में सचिन सार्की , बॉबी गोरखा , भुवन बहादुर ,शरद गोरखा ,सुमित, रोशन ,अजय गोरखा ,संजय थापा आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।