चंपावत। आईआईएम काशीपुर से फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (एफआईईडी) की टीम द्वारा जनपद चंपावत में यूएसआरएलएम द्वारा गठित एवं रीप में अनुबंधित माँ लक्ष्मी संकुल संघ किमतोली लोहाघाट व महिला विकास संकुल संघ चंपावत में सुशासन, व्यवसाय योजना एवं विपणन, वित्तीय प्रबंधन तथा दस्तावेजीकरण प्रक्रिया का आंकलन किया गया,
एफआईईडी के सीईओ राम कुमार द्वारा फील्ड भ्रमण, संचालक मंडल व स्टाफ के साथ चर्चा व दस्तावेजों का आंकलन कर बोर्ड सदस्यों व स्टाफ को फैडरेशन द्वारा परियोजना के तकनीकी मार्गदर्शन में तैयार व्यवसाय योजना के अनुसार टर्न ओवर एवं लाभांश बढाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के संचालन, प्रबंधन व प्रक्रिया के फैसिटिलेशन हेतु सहायक प्रबंधक पीसी पाठक, अतुल सिरस्वाल , सुमित कुमार , चंद्रशेखर जोशी, सौरभ नेगी, प्रियंका, किरन, प्रेरणा,नवीन,रमेश भटट, नमीरा,आई पी आर पी दीपा आदि ने सहयोग किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!