चंपावत। आईआईएम काशीपुर से फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (एफआईईडी) की टीम द्वारा जनपद चंपावत में यूएसआरएलएम द्वारा गठित एवं रीप में अनुबंधित माँ लक्ष्मी संकुल संघ किमतोली लोहाघाट व महिला विकास संकुल संघ चंपावत में सुशासन, व्यवसाय योजना एवं विपणन, वित्तीय प्रबंधन तथा दस्तावेजीकरण प्रक्रिया का आंकलन किया गया,
एफआईईडी के सीईओ राम कुमार द्वारा फील्ड भ्रमण, संचालक मंडल व स्टाफ के साथ चर्चा व दस्तावेजों का आंकलन कर बोर्ड सदस्यों व स्टाफ को फैडरेशन द्वारा परियोजना के तकनीकी मार्गदर्शन में तैयार व्यवसाय योजना के अनुसार टर्न ओवर एवं लाभांश बढाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के संचालन, प्रबंधन व प्रक्रिया के फैसिटिलेशन हेतु सहायक प्रबंधक पीसी पाठक, अतुल सिरस्वाल , सुमित कुमार , चंद्रशेखर जोशी, सौरभ नेगी, प्रियंका, किरन, प्रेरणा,नवीन,रमेश भटट, नमीरा,आई पी आर पी दीपा आदि ने सहयोग किया।
