चम्पावत : शिव शक्तिपीठ मानेश्वर में 6 अक्टूबर को थानापति महराज की पुण्यतिथि के मौके पर दिक्षा संस्कार के के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा !
मानेश्वर पीठ के महंत स्वामी धर्मराजपुरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षा संस्कार में पंचायती अखाड़े झिल्ली के
महामंडलेश्वर विद्यागिरी; वाराणसी के महंत प्रमोद पुरी ; प्रयागराज के सचिव यमुनापुरी; कुरूक्षेत्र के महंत वंशीपुरी महराज हिस्सा लेगें!
उन्होंने विशाल भंडारे में सभी श्रृद्धालुओं से प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है!