लोहाघाट। लगातार हुई भारी वर्षा के बाद सोमवार को आसमान खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है। टनकपुर-घाट- पिथोरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में 150 किलोमीटर के दायरे में जहां सड़कों में लगातार मलवा गिरता रहा तथा एक दर्जन ऐसे जोखिम भरे स्थान थे, जहां नीचे से मलवा हटाने के साथ ऊपर से लगातार पहाड़ दरकते आ रहे थे। एनएच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार अपनी पूरी टीम के साथ सड़क को खोलने के काम में लगे रहे। सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे टनकपुर तथा 3 बजे पिथौरागढ़ की सड़क में सामान्य यातायात शुरू हो पाया, जिससे मार्ग में फंसे हुए लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है तथा यात्रियों ने एनएच के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
सड़क की स्थिति इतनी नाजुक बनी हुई थी कि किसी भी वक्त ऊपर से पहाड़ रखने की संभावनाएं बनी हुई थी। इसके बावजूद भी अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क को यातायात योग्य बनाने का कार्य जारी रहा। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार जहां मार्ग खोलने में लगे लोगों का लगातार हौसला बढ़ा रहे थे, वहीं जिलाधिकारी नवनीत पांडे सड़क की पल-पल की जानकारी रखते हुए मार्ग में फंसे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस पर विशेष ध्यान दे रहे थे। अधिशासी अभियंता के अनुसार इस वर्ष के कारण अधिकांश स्थानों में सड़क के ऊपर हवा में लटके बड़े बोल्डर पत्थर नीचे आ गए हैं। अलबत्ता स्वाला में रुक-रुक कर मलवा आता जा रहा है। भारतोली के पास ऊपर से चट्टान दरकने के कारण दैवयोग से कोई जनहानि नहीं हुई। अलबत्ता इस स्थान में भी सड़क को जान जोखिम में डालकर खोला गया।