चम्पावत। आज दिनाँक 04-05-2023 को कृषि एवं व रेखीय विभागों द्वारा कृषक महोत्सव खरीफ़ 2023 का आयोजन विकासखंड चम्पावत की न्याय पंचायत सिमियायरी के ग्राम बचकोट में किया गया। जिसमे कृषको को कृषि व समस्त रेखीय विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित की जा रही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं व उनमे मिल रहे अनुदानों की जानकारी दी गयी। कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी राना सिंह द्वारा मंडुवा में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्त्वों की उपयोगिता के बारे एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से व किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी दी।।कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ भूपेंद्र सिंह खड़ायत के द्वारा पारम्परिक बीजो के संरक्षण तथा फसल सुरक्षा के कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। कृषि विभाग द्वारा मंडुवा,मूंग का बीज का निःशुल्क वितरण किया गया।पशुपालन विभाग द्वारा पशु संबंधित दवाईया और उद्यान विभाग द्वारा औद्योनिक औजार ,सब्जी बीज अनुदानित मूल्य पर वितरण किये गए साथ ही कृषक महोत्सव का समापन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बचकोट पुष्कर सिंह जी ने की। कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी (रथ प्रभारी) राना सिंह , सहायक कृषि अधिकारी सुरजीत सिंह,विषय वस्तु विशेषज्ञ(पादप रोग) भूपेंद्र सिंह खड़ायत , ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अजय चौकरायत ,राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक शिवनाथ चौधरी,ग्रुप सचिव विनीता बोहरा, उद्यान विभाग से उद्यान निरीक्षक अरविंद सिंह ,पशुपालन विभाग से पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद कुमार ,क्षेत्र पंचायत सदस्य तामली मनोज जोशी ,दिनेश चंद्र ,गिरीश जोशी, बसंती देवी,पुष्कर राम आदि कृषक मौजूद रहे।