लोहाघाट – भ्रष्टाचार उन्मूलन को केन्द्रित करते हुए स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा आज एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों से कई लोगों का रोजगार छिन जाता है, तथा सही पात्र को लाभ मिलने के बजाय अपात्र को लाभ दिया जाता है। नाटक के माध्यम से छात्रों ने अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। सैंकड़ों छात्रों की बीच महाविद्यालय में आयोजित नाटक की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने सभी पात्रों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा भविष्य में नगर के विभिन्न स्थानों पर भी इस नाटक के मंचन हेतु भी बताया। नाटक के संयोजक डॉ कमलेश शक्टा व सह संयोजक डॉ सुमन पाण्डेय रहे, नाटक के पात्रों में मुकेश कुमार, राहुल कुमार, कविता रावत, हरीश ममता हिमानी ने अपने अभिनय से भाव विभोर किया। जिन्होंने क्रमशः निम्न भूमिका निभाई मुकेश कुमार -एंकर मुख्य पात्र, मंत्री, जमींदार, राहुल कुमार -दलाल, किसान, स्टूडेंट,कविता रावत – विजलेन्स ऑफिसर, बेटी हरीश – पति, बैंक मैनेजर, स्टूडेंट, प्लाट खरीदने वाला, ममता – पत्नी, प्रश्नकर्ता, सम्बोधन,हिमानी – प्रश्नकर्ता, प्रॉपर्टी डीलर