लोहाघाट। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के 138 वर्ष पूरे होने पर पार्टी के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए देश में पुनः पार्टी की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए जन्मवार मनाया गया। इस मौके पर पार्टी की आन बान और शान के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेते हुए भारतीय विचारधारा से संगठन को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाते आ रहे उन ज्ञात और अज्ञात लोगों का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा,शैलेंद्र राय,भुवन चौबे,लोकेश पांडे,जितेंद्र शाह,नैन सिंह,जगत सिंह ने पार्टी के 138 साल की गौरवगाथाओं एवं आजादी के बाद देश की प्रगति,एकता एवं अखंडता में कांग्रेस के योगदान पर चर्चा करते हुए हाथ से हाथ मिलाकर ऐसी श्रृंखला तैयार करें जो भारत को एक सूत्र में बांध सके।