लोहाघाट। डेंगू और आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लोहाघाट स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ने मोर्चा संभाल लिया हालांकि अभी डेंगू के कोई रोगी चिन्हित नहीं हुए हैं विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिए वितरित की जा रही है यूपिटोरियम पर्फ 30 ऐसी दवा है जिससे डेंगू की संभावना है क्षीण पड़ जाती है जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नगर कोटी के दिशा निर्देशन में लोहाघाट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उर्मिला बिष्ट एवं फार्मासिस्ट उपेंद्रनाथ गुप्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में दो बार निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को दवाई एवं रोगों से बचने के उपाय बताई जा रहे हैं इन शिविरों में महिलाओं में श्वेत प्रदर पेट की समस्याएं घुटने कमर में दर्द संबंधित समस्याएं अधिक पाई जा रही है पुरुषों में प्रोस्टेट दम पथरी गैस अपच त्वचा संबंधी रोगों की अधिकता है मिल रही है आई फ्लू में भी नियंत्रण होता जा रहा है महिला चिकित्सा अधिकारी के अनुसार यह दवाई महिलाओं में विशेष कारगर साबित हो रही है इसका कारण यह है कि वह नशे से दूर रहती हैं डॉक्टर जी का कहना है कि यदि बुखार शरीर का टूटना ठंड लगना उल्टी होने का संकेत होना सर दर्द बेचैनी आदि का प्रभाव हो तो बगैर देर किए आप चिकित्सा की परामर्श।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *