देवीधुरा। बाराही धाम में परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए विख्यात देवीधुरा का ऐतिहासिक पौराणिक एवं धार्मिक मेला, इस वर्ष 16 अगस्त से शुरू होगा । जो जन्माष्टमी यानी 26 अगस्त तक चलेगा मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल 19 अगस्त को होगी जबकि मां बज्र बाराही की भव्य शोभायात्रा 20 अगस्त को निकलेगी। यह निर्णय बाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट अध्यक्षता एवं पीठाचार्य आचार्य कीर्ति शास्त्री एवं विक्रम कठायत के संचालन में चार खाम सात थोकों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों की मौजूदगी में लिया गया । बैठक में वक्ताओं का कहना था कि उत्तराखंड में छठे धाम के रूप में विकसित हो रहे बाराही धाम में होने वाली परंपरागत बग्वाल का आकर्षण देश-विदेश के लोगों में लगातार बढ़ता जा रहा है । जिसे देखते हुए चारों खामों के बग्वाली वीरों के बीच आपसी समन्वयन एवं अनुशासन का होना बहुत जरूरी है । चार खाम सात थोकों के लोगों को यह प्रयास करना होगा कि हर खाम के लोग अनुशासित व मर्यादित होकर पूर्वजों की इस विरासत बग्वाल को एक महापर्व के रूप में ऐसे मनायें जिससे बाहर से आने वाले लोग बग्वाल की यादों को अपने साथ ले जाएं।
लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि बग्वाल की गरिमा बनाए रखने एवं सभी खामाें के युवा वीरों का जोश के साथ होश बनाए रखने के लिए बग्वाल से दो दिन पूर्व यानी 17 अगस्त को सभी खामों के युवाओं की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश व आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध किया जाएगा।सात किलोमीटर का मेला क्षेत्र होगा जिसे सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित किया जाएगा।बैठक में यह भी तय किया गया की खोली खाड़ दुबाचौड़ के मैदान में खामों के प्रवेश करने के बाद से बग्वाल समाप्ति तक मंच से कोई भी राजनीतिक चर्चाएं न होकर केवल लोगों को बाराही धाम के धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व के साथ बग्वाल की परंपराओं की जानकारी दी जाएगी । बग्वाल अपराह्न 2:00 बजे से 3:30 बजे के बीच होगी सभी खामों के देवीधूरा आने वाले मार्ग को समय से ठीक करने, देवीधुरा बाजार को आकर्षक बनाने तथा नालियों की सफाई पर विशेष जोर दिया गया बैठक में लमगड़िया खाम के प्रमुख वीरेंद्र लमगड़िया ,चमियाल खाम के गंगा सिंह चौहान, वालिक खाम की ओर से दीवान सिंह बिष्ट ,दिनेश चमियाल, मंदिर कमेटी के महामंत्री रोशन लमगड़िया, चंदन सिंह, हयात सिंह बिष्ट बिशन सिंह चमियाल ,प्रवीण जोशी, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, खीम सिंह लमगड़िया, एडवोकेट चेतन भैया, देवेंद्र चम्याल, रमेश राणा, बिशन दत्त जोशी, जगदीश सिंगवाल, लाल सिंह ,पवन सिंह,नवीन सोराड़ी, हयात माहरा,जीत सिंह, हिम्मत सिंह,मनोहर कठायत, प्रकाश मेहरा, आदि ने चर्चा में भाग लिया ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *