लोहाघाट। सोमवार को लोहाघाट से दिल्ली के लिए 18 सवारी लेकर चली बस लोहाघाट बस स्टेशन स्टेशन से मात्र 4 किलोमीटर चलकर मानेश्वर के पास इंजेक्टर पाइप फटने से बंद हो गई। और बस के इंजन से धुआं निकलने लगा इंजन से धुआ निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री दरवाजा खोल बाहर निकल आए चालक ने किसी तरह बस को काबू पर किया तथा यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया वहीं परिवहन निगम की सेवा को देख यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। यात्रियों का कहना है सरकार व परिवहन निगम यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वही बस के परिचालक जाकिर अली एवं चालक सुरेश आर्य द्वारा बताया गया कि लंबे समय से लोहाघाट वर्कशॉप में बस की विधिवत सर्विस नहीं हो पा रही है नए स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल रहे हैं जो पार्ट्स आ रहे हैं वह भी घटिया क्वालिटी के आ रहे हैं जिस कारण बसों को सड़क पर चलाना जोखिम भरा हो रहा है। इससे हमारे साथ-साथ यात्रियों की जान भी जोखिम में पढ़ रही है सरकार के नकारात्मक रवैया का परिणाम चालक एवं परिचालकों को भुगतना पड़ रहा है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने अभिलंब लंबी दूरी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार से अभिलंब पुरानी बसों को ठीक करवाने तथा नई बस उपलब्ध कराने की मांग की है। वही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भूपेंद्र देव ताऊ का कहना है कि सरकार का यह रवैया जिन सपनों और आशाओं को लेकर उत्तराखंड के लोगों ने उत्तराखंड निर्माण के लिए संघर्ष किया था उन सभी की भावनाओं के साथ घोर कुठाराघात है सरकार नई बसे न देकर यात्रियों व चालक परिचालकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है परिवहन निगम समय पूरा कर चुकी पुरानी बसों का संचालन कर रहा है डिपो में न तो एजीएम है और ना ही फोरमैन उन्होंने जल्द से जल्द सरकार से लोहाघाट डिपो को नई बसे देने व डिपो मे नए एजीएम व फोरमैन की नियुक्ति करने की मांग की है मालूम हो लोहाघाट डिपो की अधिकतर बसें अपना समय पूरा कर चुकी है पर डिपो के द्वारा ऐसी हालत में भी उन्हें सड़कों पर दौड़ाकर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सरकार के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगता है सरकार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है आए दिन परिवहन निगम की खटारा बसें रास्तों में धोखा दे रही है। कभी बस के ब्रेक फेल हो रहे हैं कभी कुछ खराबी आ रही है जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है अब अधिकतर यात्री परिवहन निगम की डिपो में यात्रा करने से बच रहे हैं कई बार लोग नई बसें देने की मांग कर चुके हैं पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।