चम्पावत। जिले की इस वर्ष की योजना 58.36 लाख की प्रस्तावित की गयी है जिसका प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ,जिले के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव एवं नियोजन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में अनुमोदित किया गया ।गतवर्ष की तुलना में जिला योजना की धनराधि में 4.35 करोड़ यानी 8 प्रतिशत का इजाफा किया गया है । जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव , का स्वागत करते हुए जिले के 3दर्जन विभागों के प्रस्तावों का मसौदा जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसमे स्वरोजगार , ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने अधूरे कार्यो को पूरा करने के साथ सामान्य मद में 47.70 करोड़ 80 हजार एससी एसपी में10.21 करोड़ , ट्राइबल सब प्लान में 44.30 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया ।
जिला योजना के अन्तर्गत प्रमुख विभागों कृषि विभाग को 50 लाख, उद्यान विभाग 3 करोड 25 लाख,पशुपालन 1 करोड 50 लाख, मत्स्य 1 करोड 50 लाख, ग्राम्य विकास को 1 करोड,राजकीय सिचाई को 1 करोड 75 लाख,निजी लद्यु सिंचाई 90 लाख, लोनिवि को 10 करोड 52 लाख, पर्यटन 3 करोड 75 लाख,खेल 98 लाख, युवा कल्याण 4 करोड 45 लाख,चिकित्सा 80 लाख पेयजल निगम 95 लाख, जल संस्थान 6 करोड ,बाल विकास 66 लाख, माध्यमिक शिक्षा 1 करोड 90 लाख, प्राथमिक शिक्षा 1 करोड 75 लाख, उरेडा 1 करोड 25 लाख, नलकूप 3 करोड 6 लाख तथा डेरी विकास विभाग को 95 लाख की धनराशि की योजनाओं का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री ने कहा कि चंपावत को आदर्श जिला बनाए जाने में इन अनुमोदित योजनाओं को शतप्रतिशत धरातल में उतरना महत्पूर्ण है,इस हेतु अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी व मनोयोग के साथ कार्य करें। प्रत्येक विभाग जिले के विकास के लिए अभिनव प्रयास करें। इस हेतु जन प्रतिनिधियों से भी सुझाव व सहयोग लिया जाय।जिले की आर्थिकी को बढ़ाए जाने हेतु स्वरोजगार परख योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए इस क्षेत्र में कार्य करें
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय,विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी विधायक चंपावत प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, क्षेत्र प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल,पाटी सुमनलता, जिले के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव,जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे,पुलिस अधीक्षक अजय गणपति,सीडीओ संजय कुमार सिंह,डीईएसटीओ दीप्तकीर्ति तिवारी सहित जिला योजना समिति के सदस्य व विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।