लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वाहिनी के हिमवीरों ने कमांडेंट डीपीएस रावत के दिशा निर्देशन में अमृत कलश यात्रा निकाली वाहिनी के उप सेनानी संजय तिवारी,गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में कलश यात्रा बंदेलाढे़क,कलचौड़,चौमला, डुंगरीफर्त्याल, मोत्युराज, थुवामेहरा,कर्णकरायत,कोलीढे़क, खेतीखान, लोहाघाट आदि स्थानों में घर-घर जाकर ग्राम वासियों द्वारा अमृत कलश में मिट्टी और चावल डालकर उन्हें पांच प्रण शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आरती, पूजा टम्टा, विशन मुरारी, श्री प्रकाश के साथ ग्रामीण जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।जिसमें आईटीबीपी के निरीक्षक गोपाल वर्मा,सहायक सेनानी सुखराज सिंह, निरीक्षक श्रीलाल,सहायक उप निरीक्षक विजय पाल सिंह एवं बल के अन्य लोग शामिल थे।