चंपावत। संस्कृत भाषा को लोक भाषा बनाने के लिए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा इस वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जिला स्तरीय संयोजक मंडल का गठन किया गया है जिसमें संस्कृत के विद्वानों को इसका दायित्व दिया गया है। जीआईसी चंपावत के प्रवक्ता हरिश्चंद्र कॉलोनी को जिला संयोजक, जीआईसी पार्टी के प्रवक्ता सतीश चंद्र जोशी को सह संयोजक ,डॉ0हरिशंकर गहतोड़ी जीआईसी दियारतोली के प्रवक्ता समेत जी आई सी पाटी के गोकुल आनंद भट्ट, जी आई सी श्यामलाताल के भगवान जोशी एवं जीआईसी वरदाखान के वेद प्रकाश पंत को खंड संयोजक नियुक्त किया गया है हरिद्वार में बुधवार को होने वाली संस्कृत आदमी की बैठक में इस वर्ष के प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम तय किए जाएंगे ।बैठक में भाग लेने के लिए सभी संयोजक मंडल के पदाधिकारी हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।