लोहाघाट आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की व्यायाम शिक्षिका मंजू बिष्ट एवं मार्गदर्शक शिक्षक गणेश पुनेठा के प्रयास उस समय रंग दिखाने लगे जब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय की 5 छात्राओं ने अपना नाम उन खिलाड़ियों में दर्ज किया जिन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा 1 वर्ष तक प्रतिमा पंद्रह सौ रुपया प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाएगा। विगत दिनों हुई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना मैं खिलाड़ियों का चयन करने के लिए हुई प्रतियोगिताओं में यहां की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चयनित छात्राओं में गीता ,हर्षिता, खिला, माया एवं गुंजन शामिल है। विद्यालय परिवार द्वारा पांचों छात्राओं समेत व्यायाम शिक्षक एवं मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई इस मौके पर प्रधानाचार्या मीरा पांडे, हेमंती बिष्ट प्रवक्ता गणेश पुनेठा, राखी सक्सेना ,भगवती जोशी, मानस मेहरा ,संदीप कुमार, नीता लोहनी,नीलम चंद ,हेमलता मेहरा आदि लोग मौजूद थे।