लोहाघाट। कुवैत में होटल में काम करने वाले लोहाघाट के समीप चौमेल के छतोली गांव के 28 वर्षी विनोद सिंह पुत्र महेश सिंह को वीजा में गड़बड़ी के चलते कुवैत की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।छतोली की ग्राम प्रधान रेखा देवी के अनुसार विनोद एक वर्ष से कुवैत में होटल में कम कर रहा था। जिसे पांच रोज पूर्व गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। विनोद की माता पार्वती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है तथा उसके सभी नातेदार व रिश्तेदार भी बेहद परेशान है आज विनोद की मां समेत ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सीएम धामी को जिला प्रशासन की ओर से भेजा गया है। जिसमें विनोद की सकुशल वापसी करने की मांग की गई है।