लोहाघाट। जीआईसी मैदान मैं संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ब्लॉक समन्वयक भगवान जोशी एवं नवीन राम के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता का खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट ने उद्घाटन कर खेल के मैदान में उच्च खेल भावनाओं से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बच्चों से आवाहन किया। इस अवसर पर मादक पदार्थो के सेवन से समाज व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक परिणाम विषय पर लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीआईसी, जीजीआईसी लोहाघाट एवं जीआईसी किमतोली, स्वास्थ्य पर रोल प्ले में जीजीआईसी लोहाघाट, जीआईसी किमतोली एवं जीआईसी लोहाघाट, किशोरावस्था की चुनौतियां एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में जीजीआईसी लोहाघाट की माही अधिकारी, जीआईसी दिगालीचौड़ के कोमल चंद, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में जीआईसी लोहाघाट के नीरज जोशी, जीआईसी किमतोली के रोहन कुमार, जीजीआईसी लोहाघाट की हर्षिता धामी, इंटरनेट एक अच्छा सेवक किंतु बुरा स्वामी तथा किशोरावस्था पर हुई समुद्र चर्चा में जीजीआईसी लोहाघाट, जीआईसी किमतोली एवं जीआईसी लोहाघाट ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन में मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम चौबे, शिवराज तड़ागी, हेम पांडे, रेणुका बिष्ट, ज्योति राणा, अनीता कुमार, चंद्र सिंह, भूपेंद्र देव, योगिता पंत, नवीन जोशी, तनुजा पुजारी, ज्योत्सना बोहरा, हेमा जोशी, विक्रमादित्य चौहान, कैलाश नाथ ने सहयोग किया।